
0 प्रभसिमरन-श्रेयस की फिफ्टी, अर्शदीप सिंह को 3 विकेट
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब ने 172 रन का टारगेट 16.2 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वधेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 34 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली। लखनऊ से दिग्वेश राठी को 2 विकेट मिले।
लखनऊ से निकोलस पूरन ने 44, आयुष बडोनी ने 41 रन की पारियां खेलीं। ऐडन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। पंजाब ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम 4 अंक लेकर टेबल के दूसरे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने 3 में से 2 मैच गंवा दिए हैं। टीम के पास अब भी 2 अंक हैं और छठे नंबर पर है।
दोनों टीमें
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: नेहल वधेरा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान। इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ।