Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 'अबीर गुलाल' को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की दी धमकी
मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है।

एमएनएस के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने  कहा कि हमें आज ही इस फिल्म के रिलीज की जानकारी मिली, जब फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान किया। लेकिन हम साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है। हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। हम इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जुटा रहे हैं और फिर इस पर अपना पूरा बयान सामने रखेंगे।

वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने फवाद खान की फिल्म के बारे में कहा कि भारत में पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर नफरत है। जब पाकिस्तान से कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय लोग उसे देखना पसंद नहीं करते। एक-आध फिल्म को एक मिनट के लिए देखने की बात अलग है, लेकिन पाकिस्तान के आर्टिस्ट की फिल्में भारतीय ऑडियंस में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पातीं। इसीलिए पाकिस्तान के स्टार्स कभी भी भारत में सफल नहीं हो पाए।
मैं तो पाकिस्तानियों को यह सलाह दूंगा कि हिंदुस्तान के मार्केट को एक्सप्लोर करने से बेहतर है कि वे अपने ही देश में काम करें। अगर केंद्रीय सरकार ने कोई नीति बनाई है, तो उसे लागू किया जाना चाहिए। मैं यह मानता हूं कि पाकिस्तान की फिल्मों के भारत में आने या न आने का फैसला सरकार को करना चाहिए। पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं, यह भी सरकार का ही निर्णय होना चाहिए।'

MNS opposes Fawad Khan's Bollywood comeback | फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर  MNS का विरोध: 'अबीर गुलाल' को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की दी धमकी, फिल्म  पर संकट ...