Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मूडीज ने 6.4% ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया; अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी का असर

नई दिल्ली। इस साल भारत की अर्थव्यवस्था 6.1% की दर से बढ़ेगी। मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार (10 अप्रैल) को भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया है। इससे पहले मूडीज ने 2025 में ग्रोथ रेट का अनुमान 6.4% रखा था। ट्रम्प की नई टैरिफ पॉलिसी के चलते ये अनुमान घटाया गया है।

मूडीज फर्म ने बताया कि हीरे, कपड़े और मेडिकल उपकरणों पर टैरिफ से एक्सपोर्ट घटने का खतरा है। इससे अमेरिका के साथ ट्रेड डेफिसिट बढ़ सकता है। फार्म ने कहा टैरिफ पर 90 दिन की रोक से कुछ राहत मिली सकती है, लेकिन टैरिफ पूरी तरह लागू होने पर भारत की जीडीपी ग्रोथ 0.3% तक गिरेगी।

वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी जीडीपी
वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% से ज्यादा की दर से बढ़ेगी। यह मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 के 6.3% के अनुमान से ज्यादा है। मूडीज रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ज्यादा कैपिटल खर्च करेगी। इसके अलावा टैक्स में कटौती और ब्याज दर में कमी से खपत बढ़ेगी, जिससे ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता रहेगी। भारतीय बैंकों का ऑपरेटिंग एनवायरमेंट अगले वित्त वर्ष में फेवरेबल बना रहेगा, लेकिन बीते साल में जरूरी सुधार के बाद उनकी एसेट क्वालिटी में मामूली गिरावट आएगी।

तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2% रही
वित्त वर्ष 2024-2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2% रही। एक साल पहले की समान तिमाही (तीसरे वित्तीय वर्ष 2024) में ये 8.4% रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने 28 फरवरी को ये डेटा जारी किया। वित्त वर्ष 2024-2025 में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान है। इससे पहले जनवरी में जारी किए गए अनुमान में 2024-25 के लिए विकास दर 6.4% आंकी गई थी, जो 4 साल का निचला स्तर है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2% थी।