Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था
मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं।

सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे चाकू से हमला किया गया था। चार्जशीट में सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी बयान है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट में कहा कि घटना वाले दिन मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर रात 1 बजे घर लौटी। करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई।

नैनी ने बताया था कि जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में एक आदमी है और उसके हाथ में चाकू है। वह पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ जहांगीर के कमरे में पहुंचे और हमलावर को देखा। तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया। इस चार्जशीट में 35 गवाहों के स्टेटमेंट के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं।

सैफ अली केस में पुलिस को मिले अहम सबूत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में कई सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया है, इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शरीफुल इस्लाम पूरे रास्ते से लेकर सैफ के अपार्टमेंट तक जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे थे, जिनमें से 25 फुटेज में शरीफुल दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी सबूत के तौर पर चार्जशीट में दर्ज किया है। फोन की लोकेशन के साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट को भी पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया। इसके अलावा पुलिस ने ये दावा किया है कि हमले के बाद आरोपी ने डेटा कॉल का इस्तेमाल कर बांग्लादेश में अपने घरवालों से बातचीत की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं। पुलिस ने चार्जशीट में क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, इसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया। चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।

15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।