
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। इसके साथ ही उनके भी उसी हाई क्लास से आते हैं जहां लाखों-करोड़ों में लोग खेलते हैं। अबकी बार जाह्नवी कपूर के घर पर करोड़ों का सरप्राइज पहुंचा है ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर जाह्नवी कपूर को ये तोहफा किसने भेजा है।
दरअसल जाह्नवी कपूर की सहेली ने जाह्नवी कपूर को ये तोहफा दिया है। उनकी परम मित्र अनन्या बिड़ला ने भिजवाया है। जान्हवी कपूर को उनकी फ्रेंड ने अनन्या बिड़ला से गिफ्ट के रूप में 4-9 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक लेम्बोर्गिनी मिली है। इसे देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गई हैं और हर तरफ ये टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। पर्पल कलर की लैम्बोर्गिनी बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्या एक म्यूजिक कलाकार होने के अलावा खुद एक बिजनेसमैन हैं। जान्हवी कपूर एक पर्पल कलर की लैम्बोर्गिनी की मालकिन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस को शुक्रवार, 11 अप्रैल को इस शानदार कार की डिलीवरी मिली, जिसे देखकर देखने वाले दंग रह गए। जाह्नवी कपूर के घर के बाहर का वीडियो इस कार का वीडियो सामने आया है जिसमें ये कार जान्हवी कपूर घर के बाहर दिख रही। इसी के साथ अनन्या ने गिफ्ट के तौर पर मैचिंग पर्पल रंग में लिपटा हुआ एक बड़ा गिफ्ट बॉक्स भी भेजा, जिस पर गिफ्ट टैग लिखा था- विद लव- अनन्या बिड़ला।'