Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पहलगाम हमला: पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनएसए, सीडीएस के साथ उच्चस्तरीय बैठक की
0 पीएम बोले- आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे। 

पीएम ने यह बात मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग में कही। यह बैठक डेढ़ घंटे से ज्यादा चली। बैठक में प्रधानमंत्री को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सेनाओं की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 
बुधवार को होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की बैठक से पहले हो रही इस उच्च स्तरीय बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा केन्द्रीय गृह सचिव ने भी सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति पर चर्चा की।
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अनेक राजनयिक तथा अन्य कड़े निर्णय लेने के बाद भारत अब आतंकवादियों को उनके कुकृत्य के लिए सबके सिखाने की रणनीति बनाने में जुटा है। 
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

पहलगाम हमले से संबंधित प्रमुख अपडेट्स
0 भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स हैंडल पर रोक लगा दी है। पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकी संगठनों को फंडिंग करता आ रहा है।
0 पहलगाम हमले में आज इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़ी जानकारी दी। इंटेलिजेंस एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व एसएसजी कमांडर हाशिम मूसा है। मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
0 एनआईए ने पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकी हमले का सीन री-क्रिएशन किया।
अटारी-बाघा बॉर्डर से 104 पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए।
0 महाराष्ट्र सरकार मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपए और नौकरी देने का ऐलान किया।
0 राजस्थान में पाकिस्तानी हैकर्स ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, लिखा- अगला हमला टेक्नोलॉजी से होगा।

tranding