Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मोफ्यूजन स्टूडियो ने किया कॉपीराइट क्लेम
0 6 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म

मुंबई। फिल्म 'हाउसफुल 5' के टीजर को कॉपीराइट स्ट्राइक की वजह से यूट्यूब से हटा दिया गया है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस और रितेश देशमुख स्टारर इस फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था।

कॉपीराइट स्ट्राइक मोफ्यूजन स्टूडियोज की तरफ से किया गया है। यूट्यूब पर फिल्म के टीजर को क्लिक करने पर एरर के साथ मोफ्यूजन स्टूडियो के कॉपीराइट का मैसेज दिख रहा है। अभी तक ये साफ नहीं है कि मोफ्यूजन स्टूडियो के कॉपीराइट क्लेम का आधार क्या है।

फिल्म के टीजर को 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। टीजर को 10 दिन के अंदर मिलियन में व्यूज मिले थे। हालांकि, फिल्म का टीजर अब भी अक्षय कुमार, जैकलीन, रितेश देशमुख के इंस्टाग्राम पर मौजूद है। टीजर में 'हाउसफुल 5' के शानदार स्टारकास्ट के साथ बैकग्राउंड में हनी सिंह और सिमर कौर का गाया गाना लाल परी दिखाया गया था।

मल्टीस्टारर ये कॉमेडी फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। बता दें कि मोफ्यूजन एक भारतीय रिकॉर्ड लेबल है, जो दिलजीत दोसांझ और जैस्मीन सैंडलस जैसे कलाकारों के गाने बनाने के लिए जाना जाता है।