Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रोहित ने बुधवार को संन्यास लिया था
0 सेलेक्शन कमेटी चाहती है युवा कप्तान

मुंबई। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल का नाम टेस्ट कप्तान के लिए सबसे आगे चल रहा है। रोहित ने बुधवार को सोशल मीडिया पर टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी।आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी। क्रिकेट वेबसाइट क्रिक इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गिल का कप्तान बनना तय है। सिलेक्शन कमेटी की इस महीने के आखिर में मीटिंग है। उसमें गिल के नाम पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

गिल की दावेदारी की मुख्य वजह
0 बुमराह का फिटनेस की वजह से सभी टेस्ट मुकाबले खेलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित के दो टेस्ट में नहीं खेलने पर उन्होंने टीम की अगुआई की थी। बुमराह की दावेदारी में उनकी फिटनेस बाधा बन रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह 2025-2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में कुछ टेस्ट खेलने से चूक सकते हैं। बुमराह पीठ के दर्द से परेशान हैं। उनकी पीठ की सर्जरी भी हो चुकी है। वह पीठ की दर्द की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। ।

0 सेलेक्शन कमेटी भविष्य को ध्यान में रखकर कप्तान चुनना चाहती है
शुभमन गिल 25 साल के हैं। अजीत अगरकर की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी भविष्य को ध्यान में रख कर कप्तान चुनना चाहती है। टीम इंडिया की 2025-2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगी।

0 गिल टी-20 में कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी
गिल ने कभी टेस्ट मैचों या वनडे में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पांच टी 20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने 2024 के मध्य में जिम्बाब्वे के दौरे पर खेले गए सभी मैचों में टीम की कप्तानी की। 5 टी-20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीत लिया था। हालांकि, उस टीम में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके अधिकांश खिलाड़ी उस दौरे में शामिल नहीं किए गए थे। वहीं, वह अभी वर्तमान में टी-20 और वनडे में टीम इंडिया के उप कप्तान हैं।

0 गुजरात टाइटंस के दो साल से कप्तान
गिल पिछले दो सीजन से आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हैं। 2024 में गुजरात टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर थी। वहीं, आईपीएल के इस सीजन में गुजरात प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रमुख दावेदारों में शामिल है। गुजरात पॉइंट टेबल में नंबर वन पर काबिज है। 11 मैच के बाद उसके 16 पॉइंट हैं। उसे 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।