Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 निफ्टी ने 6 महीने बाद 25,100 का लेवल पार किया
0 ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े
मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 15 मई को सेंसेक्स 1200 अंक (1.48%) चढ़कर 82,531 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसने 1769 अंक की रिकवरी की।
निफ्टी में भी 395 अंक (1.6%) की तेजी रही, ये 25,062 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें दिन के निचले स्तर से 568 की रिकवरी हुई। 17 अक्टूबर के बाद निफ्टी ने आज पहली बार 25,100 के स्तर को पार किया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी रही। टाटा मोटर्स 4.16%, एचसीएल टेक 3.37%, जोमैटो 2.22%, अडाणी पोर्ट्स 2.19% और एशियन पेंट्स 2.07% ऊपर बंद हुए। इंडसइंड बैंक के शेयरे में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में उछाल रही। एनएसई का निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.92%, रियल्टी 1.92%, मेटल 1.74%, मीडिया 1.59% और आईटी 1.16% चढ़कर बंद हुए।

बाजार में तेजी के 2 कारण
रिटेल महंगाई अप्रैल में गिरकर 3.16% पर आ गई है। ये जुलाई 2019 के बाद सबसे कम है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी रेपो रेट में कटौती कर सकती है। इससे बाजार में तेजी आई है।
विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। वे मई में अब तक कैश सेगमेंट में 9,558.65 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 19,779 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। वहीं, 14 मई को एफआईआई ने 931 करोड़ रुपए और डीआईआई ने 316 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 373अंक (0.98%) नीचे 37,756 पर और कोरिया का कोस्पी 20 अंक (0.73%) गिरकर 2,621 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 187 अंक (0.79%) नीचे 23,453 पर बंद हुआ। चीन के शंघाई कंपोजिट में 23 अंक (0.68%) की गिरावट रही, ये 3,381 पर बंद हुआ।
14 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 90 अंक (0.21%) गिरकर 42,051 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 137 अंक चढ़कर 19,146.81 पर पहुंच गया।

मई में घरेलू निवेशकों ने 19,780 करोड़ की खरीदारी की
14 मई को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने कैश सेगमेंट में 931.80 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 316.31 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 9,558.65 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 19,779.93 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है। अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

चौथी तिमाही में सैजिलिटी इंडिया का मुनाफा 127% बढ़ा
इस बीच सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 182 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 127% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 80 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़कर 1,568 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में सैजिलिटी ने 1,283 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।