
0 'डिटेक्टिव शेरदिल' बनकर लगाएं हंसी का तड़का
मुंबई। पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ अब एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म में वह एक मजेदार लेकिन रहस्यमयी डिटेक्टिव के रोल में नजर आएंगे।
फिल्म का डायरेक्शन किया है रवि छाबड़िया ने, जो पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं। इससे पहले वह अली अब्बास जफर को 'सुल्तान', 'भारत' और 'टाइगर जिंदा हैट जैसी बड़ी फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। यह फिल्म 20 जून को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद जी5 ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा- 'शेरदिल की डिटेक्टिव स्किल्स होंगी एटीई/10 और हमने पहले ही आपको आगाह कर दिया है। डिटेक्टिव शेरदिल, 20 जून से सिर्फ जी5 पर।
फिल्म की खास बातें
इस फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में की गई है। इसकी कहानी एक अनोखे डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ऐसे केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है, जो आसान नहीं है। फिल्म में कॉमेडी और मिस्ट्री का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में नजर आएंगे- डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनीता संधू, सुमीत व्यास मुख्य कलाकार हैं।
फिल्म मेकर अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को लेकर कहा कि दिलजीत के साथ मैंने पहले 'जोगी' में काम किया था। उस एक्सपीरिएंस के बाद मैं जान गया कि हमें फिर से साथ काम करना चाहिए। 'डिटेक्टिव शेरदिल' के जरिए हमने एक बार फिर शानदार प्रोजेक्ट तैयार किया है।