
मुंबई। कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस-18 से घर-घर फेमस होने वाली एडिन रोज के कुछ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके इस बयान में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर वो वायरल हो गया है।
एडिन रोज ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वो जिसके साथ पहले रिलेशनशिप में थीं, उसके लिए वो बहुत सी चीजें करती थीं, लेकिन बदले में उन्हें वो नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
किडनी भी देने को तैयार
उन्होंने बताया कि वो किसी को भी प्यार करती हैं तो दिल खोलकर प्यार करती हैं। वो उस शख्स के प्यार में इतनी पागल हो जाती हैं कि वो अपनी किडनी भी देने को तैयार हो जाएंगी, लेकिन उनकी कुछ शर्तें भी हैं किसी के प्यार में पड़ने के लिए।
प्यार करके बसाएंगी घर
उन्होंने कहा कि वो जिस इंसान से प्यार करें वो उनकी पूरी जिम्मेदारी उठा ले। उन्होंने कहा कि वो अब अपनी डेटिंग को शादी के मुकाम तक पहुंचाना चाहती हैं और जिससे अब वो प्यार करेंगी, उसी से शादी करेंगी। 'बिग बॉस 18' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस एडिन रोज भले ही इन दिनों टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन हाल के एक इंटरव्यू ने उन्हें खबरों में ला दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में ना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस पर क्रश है।
श्रेयस अय्यर की फैन हैं एडिन
एडिन ने बताया कि वो इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की जबरदस्त फैन हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया कि उन्होंने श्रेयस को अपने दिल से अपना पति मान लिया है। एडिन ने हंसते हुए कहा कि मैं तो मन ही मन श्रेयस से शादी कर चुकी हूं। मैं तो खुद को हमारे दो बच्चों की मां भी मान चुकी हूं। मुझे वो बहुत पसंद हैं।
