
0 हाथों में लगी मेहंदी के साथ एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा ब्राइडल ग्लो
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन असली सरप्राइज तो तब मिला जब हिना शादी के अगले ही दिन एक बड़े इवेंट में नजर आईं।
हिना खान का हाल में एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो हाथ जोड़े कैमरे के सामने नजर आ रही हैं। पैपराजी ने हिना को मुबारकबाद दी और उन्होंने बड़े प्यार से इस प्यार के बदले लोगों का शुक्रिया अदा किया।
शादी के अगले दिन काम पर पहुंचीं हिना
नई दुल्हन हिना अपने हाथों में मेंहदी, चेहरे पर ब्राइडल ग्लो और पहनावे में स्टाइलिश ब्लैक जैकेट ड्रेस में कोरियन एक्सपो में पहुंचीं। वहां मौजूद हर किसी की नजरें बस उन पर टिक गईं। इवेंट के दौरान जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो मुस्कुराते हुए हिना ने कहा- "कल मेरी शादी हुई थी और आज इस खास इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसे मैं छोड़ना नहीं चाहती थी, इसलिए आज मैं यहां हूं। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
कोरिया टूरिज्म से जुड़ा था इवेंट
यह इवेंट उनके लिए और भी खास इसलिए रहा क्योंकि हाल ही में हिना को कोरिया टूरिज्म का ऑनरेरी एम्बेसडर बनाया गया है। इस सम्मान को लेकर उन्होंने कहा- "कोरिया टूरिज्म की ओर से मिले इस सम्मान के लिए मैं बेहद आभारी हूं। मुझे कोरिया की खूबसूरती, संस्कृति और लोगों की गर्मजोशी को दुनिया के सामने लाने का मौका मिला है। पिछले कुछ दिनों में मेरा अनुभव वाकई शानदार रहा है।
पब्लिक अपीयरेंस की वजह से चर्चा
हिना की शादी के बाद की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उनकी सादगी, आत्मविश्वास और ग्रेसफुल अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को लेकर कितनी सीरियस हैं।
हिना ने दी शादी की खुशखबरी
वहीं हिना और रॉकी जायसवाल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर पहले ही धूम मचा रखी है। शादी का ऐलान करते हुए हिना ने बेहद खूबसूरत शब्दों में अपने दिल की बात कही- "हम दो अलग-अलग दुनिया से आए, लेकिन एक ऐसा संसार बनाया जो सिर्फ हमारा है। हमारे दिल एक हो गए और आज हमने अपने रिश्ते को प्यार और कानून दोनों में पक्का कर लिया है। हमारी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए आप सभी से दुआओं और आशीर्वाद की कामना करते हैं- पति और पत्नी के रूप में। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिना खान और रॉकी जायसवाल पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में हैं और अब जाकर उनका रिश्ता मुकाम पर पहुंच गया है।