Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मास्क लगाकर रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार
0 एक्शन-कॉमेडी के बाद हॉरर फिल्म में नजर आएंगे एक्टर?

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के दो दिनों में अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। मेकर्स की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 32.38 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि पहले दिन यानी शुक्रवार को 24.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार भी मास्क लगाकर आम लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने खुद थिएटर के बाहर खड़े होकर यह जानने की कोशिश की कि दर्शकों को फिल्म कैसी लगी। जैसे ही शो खत्म हुआ और लोग थिएटर से बाहर निकले तो अक्षय ने उनसे फिल्म का रिव्यू मांगा। दिलचस्प बात यह रही कि मास्क की वजह से कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया।

एक्शन-कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्म में नजर आएं अक्षय?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक हॉरर फिल्म में नजर आ सकते हैं, जो लोक कथाओं पर आधारित होगी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ महीनों पहले मिल चुकी है। उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है। हालांकि, अभी उन्होंने फिल्म को आधिकारिक तौर पर साइन नहीं किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सिद्धार्थ आनंद की यह हॉरर फिल्म बाप-बेटी की कहानी पर आधारित होगी, जिसमें वीएफएक्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के चलते इन दिनों अक्षय कुमार 'ओएमजी 3', 'जंगल' और मैडडॉक की हॉरर यूनिवर्स से जुड़ी एक फिल्म की तैयारी में भी जुटे हुए हैं।