
0 ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं
0 ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो
0 तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल,
तेहरान/तेल अवीव। ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।
आईडीएफ के कर्नल अविचय अद्री ने एफ पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इजराइल ने रविवार दोपहर तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं।
इजराइल ने ईरान के 14 परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की
टाइम्स ऑफ इजराइल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार से अब तक इजराइली हमले में कम से कम 14 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। इन्हें मिसाइल हमले और कार बम विस्फोट के जरिए मारा गया है।इजराइली सेना ने शनिवार को 9 ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों के नाम जारी किए थे। इनमें से कई मोहसेना फखरीजादेह के उत्तराधिकारी थे। फखरीजादेह को ईरान में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट का जनक माना जाता है। इजराइल ने 2020 में उनकी हत्या कर दी थी।
ईरान और इजराइल को भारत-पाकिस्तान की तरह डील करनी चाहिएः ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा है कि इजराइल और ईरान को भारत और पाकिस्तान की तरह आपस में समझौता करना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों देशों के बीच शांति समझौता जल्द हो सकता है। उन्होंने लिखा, 'अब भी इजराइल और ईरान के बीच शांति लाने के लिए कई बातचीत और मुलाकातें हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं लेकिन क्रेडिट नहीं लेता। लेकिन कोई बात नहीं, लोग समझते हैं। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पहले भी भारत-पाकिस्तान और सर्बिया-कोसोवो के बीच तनाव कम करने में मदद की थी।
खामेनेई सरकार सभी समस्याओं की जड़ः पूर्व क्राउन प्रिंस
ईरान के पूर्व क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान में खामेनेई की सरकार गिरती है, तो इससे दुनिया की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जो ईरानी सरकार के सिस्टम के अंदर हैं, वे भी उनसे जुड़े हुए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इजराइल का मकसद नागरिकों को मारना था, तो पहलवी ने कहा कि इस्लामिक सरकार की अपनी गलतियों ने ईरान को इस हालत में ला दिया है और उन्हें नहीं लगता कि इजराइल का मकसद आम लोगों को मारना था।