Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स
नई दिल्ली। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई)  ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून 2026 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा। पहले यह डेडलाइन 14 जून 2025 थी।

यूआईडीएआई ने शनिवार को एक्स  पर पोस्ट कर कहा कि लाखों आधार नंबर धारकों को फायदा पहुंचाने के लिए फ्री में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सर्विस को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है। यह फ्री सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर अवेलेबल है।

पांचवी बार बढ़ाई डेडलाइन यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन पांचवी बार बढ़ाई है। इससे पहले इसे 6 महीने और तीन-तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था, जबकि इस बार डेडलाइन को एक साल के लिए बढ़ाया गया है। पहले यह समय सीमा 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 किया गया और फिर 14 जून 2025 किया गया था।
यूआईडीएआई का कहना है कि फ्री में आधार अपडेट करने की ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है।सरकार और यूआईडीएआई की वेबसाइट्स के अनुसार, फ्री में आधार कार्ड में केवल डेमोग्राफिक डिटेल्स ही ऑनलाइन अपडेट की जा सकती हैं।