
0 कहा-विराट भाई की कप्तानी से बहुत सीखा
0 फिटनेस को देखते हुए बुमराह के खेलने पर फैसला लेंगे
मुंबई। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे इंग्लैंड सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में बताया कि विराट भाई की टेस्ट कप्तानी ने बहुत सिखाया। जस्सी भाई की फिटनेस को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें कौन से मुकाबलों में रेस्ट देना है।
दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के स्काई स्पोर्ट्स चैनल के लिए शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया। इसमें शुभमन ने कहा कि ट्रॉफी जीतने के अलावा मैं टीम इंडिया में एक कल्चर बनाना चाहूंगा, जहां सभी खिलाड़ी खुश रहें। सभी टीम में अपनी जगह को लेकर सिक्योर रहें, मैं जानता हूं कि स्क्वॉड में कम प्लेयर्स की जगह रहती है, लेकिन मैं फिर भी प्लेयर्स को ये संदेश देने में कामयाब रहा कि उनकी जगह टीम में कहां है तो मेरे लिए यह अच्छा अचीवमेंट होगा।
अन्य सवाल पर शुभमन ने कहा कि घरवालों ने कभी नहीं सोचा था कि मैं टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा। मैंने खुद भी बचपन में सिर्फ टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का सपना ही देखा। मैंने हमेशा से अपनी परफॉर्मेंस से टीम को जिताने के बारे में ही सोचा था। कप्तान बनने के बाद पापा ने मुझे कॉल किया, हमारी लंबी बातचीत हुई, वे इस फैसले से काफी खुश थे।
शुभमन ने कहा कि गौतम भाई और अजीत सर ने बस यही बताया कि मुझे कप्तान के रूप में खुद को एक्सप्रेस करने पर ही फोकस करना है। सिलेक्शन कमेटी ने ज्यादा दबाव नहीं डाला, लेकिन कप्तान बनने के बाद मेरी खुद से जरूर कुछ उम्मीदें हैं, जिन्हें मैं टीम इंडिया के साथ पूरी करना चाहता हूं। शुभमन ने कहा कि आशु पा (आशीष नेहरा) के साथ खेलने के अहसास बहुत मजेदार है। दूसरी ओर गौतम भाई अपने फैसलों को लेकर बहुत क्लियर रहते हैं। वे खिलाड़ियों को पहले ही बता देते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है। गौतम भाई खिलाड़ियों के माइंडसेट पर ज्यादा फोकस करते हैं।