
0 बैलेंस चेक करने का टाइम भी घटा, 7 सवाल-जवाब में जानें बदलाव
नई दिल्ली। सोमवार को यूपीआई पेमेंट 50% फास्ट हो गई है। यानी, अब आपका पेमेंट मैक्सिमम 15 सेकेंड में पूरा हो जाएगा, पहले की तरह 30 सेकेंड इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी, एनपीसीआई ने बीते महीने यूपीआई से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए थे जो आज 16 जून से लागू हो गए हैं।
पहले जब आप फोनपे, गूगलपे या पेटीएम जैसे यूपीआई एप से पेमेंट करते थे, तो ट्रांजैक्शन पूरा होने में कई बार 30 सेकेंड तक लग जाते थे, लेकिन पिछले महीने एनपीसीआई ने बैंकों और पेमेंट एप्स को कहा था कि वो अपने सिस्टम को अपग्रेड करें, ताकि पेमेंट सिर्फ 15 सेकेंड में हो जाए। ये नियम आज से लागू हो गए। एनपीसीआई ने कुछ टेक्निकल चीजें बदली हैं, जो एपीआई यानी, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से जुड़ी हैं। आसान भाषा में कहे तो ये वो सॉफ्टवेयर सिस्टम हैं जो आपका पेमेंट एक बैंक से दूसरे बैंक तक पहुंचाते हैं।