Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मिसाइल लॉन्चर्स से लदे ट्रक उड़ाए
0  4 दिनों में 224 ईरानियों की मौत
तेहरान/तेल अवीव। इजराइल और ईरान के बीच 13 जून से लगातार चौथे दिन संघर्ष जारी है। इजराइल ने सोमवार शाम सेंट्रल ईरान पर फिर से एयरस्ट्राइक की। हमले में हुए नुकसान को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक्स पर ईरान पर हमले का एक वीडियो जारी किया। कैप्शन में बताया कि आज सुबह से इजराइली एयरफोर्स ने मिसाइल लान्चर्स से लदे कई ट्रकों को निशाना बनाया, जो तेहरान की तरफ जा रहे थे।
इससे पहले इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 14 जून को इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था। पिछले चार दिनों के दौरान ईरान में 224 लोग इजराइली हमलों से मारे गए हैं। 1277 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों की मौत का दावा किया है।

ईरान के हमले में आज 8 इजराइलियों की मौत
ईरान भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। सोमवार सुबह ईरानी सेना ने सेंट्रल इजराइल में कई जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले 4 दिनों के दौरान इजराइल में ईरान का यह सबसे बड़ा हमला है। ईरानी हमलों से इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।

तेल अवीव में लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी
ईजराइल के बाद अब ईरान ने भी तेल अवीव में लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द इलाका खाली करने की चेतावनी दी है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने तेल अवीव के लोगों के लिए एक बयान जारी किया है। इससे पहले इजराइल ने ईरानी की राजधानी तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 3 के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी दी थी। इसके कुछ समय बाद तेहरान में धमाकों की कई आवाजें सुनाई दीं।

ईरान के नतांज न्यूक्लियर प्लांट में रेडिएशन फैलने की आशंका
इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के डायरेक्टर जनरल राफेल मारियानो ग्रॉसी ने सोमवार को कहा कि इजराइली हमलों से ईरान के मेन न्यूक्लियर प्लांट नतांज के भीतर रेडियोलॉजिकल और केमिकल रेडिएशन फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अगर यूरेनियम को सांस के जरिए अंदर लिया जाए या निगला जाए तो यह एक बड़ा खतरा पैदा करता है। ग्रॉसी ने कहा कि न्यूक्लियर साइटों के अंदर रेस्पिरेटरी प्रोटेक्शन डिवाइस सहित दूसरे सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए तो खतरे को कम किया जा सकता है। आईएईए हेड ने कहा कि नतांज साइट के बाहर रेडियोएक्टिविटी का लेवल अभी सामान्य स्तर पर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि नागरिकों या पर्यावरण पर ईरान-इजराइल संघर्ष के कारण कोई रेडियोलॉजिकल प्रभाव नहीं पड़ा है।

तेहरान में लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी
इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमलों से पहले लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी। लोगों से कहा गया कि आने वाले घंटों में, इजराइली सेना तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 3 में ईरानी शासन के मिलिट्री ठिकाने पर हमला करेगी। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत यह जगह खाली कर दीजिए। इस चेतावनी के कुछ देर बाद तेहरान में नए धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल सेना ने वेस्टर्न तेहरान में मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान ने ईरान से सटे बॉर्डर बंद किए
पाकिस्तान ने पड़ोसी ईरान के साथ सटे अपने सभी बॉर्डर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। ईरान के बॉर्डर से लगे बलूचिस्तान प्रांत के एक सीनियर अधिकारी कादिर बख्श पिरकानी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सभी पांच जिलों - चाघी, वाशुक, पंजगुर, केच और ग्वादर में सीमा पार आने-जाने की सुविधा सस्पेंड कर दी गई हैं। चाघी जिले में एक क्रॉसिंग के अधिकारी अताउल मुनीम ने कहा कि बॉर्डर पर व्यापार गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है और ईरान से अपने देश वापस लौटने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी बॉर्डर खुले हैं।मुनीम ने कहा कि सोमवार को लगभग 200 पाकिस्तानी छात्रों के ईरान से आने की उम्मीद है।