Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ट्रम्प जी7 समिट छोड़कर अमेरिका रवाना
0 कहा- मैं सीजफायर के लिए नहीं लौट रहा, बात उससे कहीं बड़ी 
कैननास्किस/अल्बर्टा। कनाडा के अल्बर्टा राज्य के कैननास्किस में चल रही जी7 समिट में इजराइल-ईरान तनाव का असर दिख रहा है। समिट के पहले दिन जी7 देशों ने इजराइल का समर्थन किया। मंगलवार सुबह साझा बयान में कहा गया कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है। ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प समिट को बीच में छोड़कर अमेरिका रवाना हो गए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते ट्रम्प ने यह फैसला लिया है। इस बीच ट्रम्प ने कहा कि मैं सीजफायर के लिए वॉशिंगटन नहीं लौट रहा हूं। बात उससे कहीं बड़ी है। 
इससे पहले ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा- ईरान को परमाणु 'समझौते' पर हस्ताक्षर करने चाहिए। ईरान न्यूक्लियर हथियार नहीं रख सकता है। मैंने यह बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। 

अगला जी7 समिट फ्रांस में होगा। उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को कनानास्किस में जी7 नेताओं (तथा अन्य वैश्विक मेहमानों) की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद दिया।

जी7 समिट का पहला दिनः 3 वजहों से ट्रम्प चर्चा में
0 इजराइल-ईरान विवाद: जी7 समिट में इजराइल-ईरान संघर्ष रोकने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा था। कनाडाई न्यूज वेबसाइट का दावा है कि ट्रम्प इस प्रस्ताव पर साइन नहीं करेंगे। उधर, ट्रम्प ने समिट शुरू होने से पहले कहा कि ईरान यह जंग हार रहा है। उन्होंने बात करने में देर कर दी।
0 कनाडा के फ्लैग वाली पिन: समिट में हिस्सा लेने आए डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका और कनाडा के झंडे वाली पिन अपने कोट पर लगाई। दरअसल, ट्रम्प कनाडा को 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। वहीं कनाडा हर बार इसका विरोध करता रहा है।
0 रूस के एग्जिट पर: समिट से पहले ट्रम्प ने कहा- जी7 पहले जी8 हुआ करता था। बराक ओबामा और ट्रूडो दो ऐसे शख्स थे जो रूस को इसमें शामिल नहीं करना चाहते थे। और मैं कहूंगा कि यह एक गलती थी।

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति समिट में नहीं पहुंचेंगे
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो जी7 समिट में शामिल नहीं होंगे। रूस और सिंगापुर की यात्रा के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के अनुसार, सुबियांटो ने 16 जून को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। अब वह रूस जाकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे।

जेलेंस्की ने पुतिन के समिट में शामिल होने का विरोध किया
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के सोमवार रात हुए हमले में 14 मौतें और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जी7 शिखर समिट में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के शामिल होने का विरोध किया। जेलेंस्की ने कहा- ऐसे हमले शुद्ध आतंकवाद हैं। अमेरिका, यूरोप और पूरी दुनिया को इसका जवाब देना चाहिए। पुतिन युद्ध जारी रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह युद्ध को बढ़ाना चाहता है।

tranding