Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केरल में कांग्रेस समर्थित यूडीएफ व पं. बंगाल में टीएमसी प्रत्याशी की जीत
0 गुजरात के कडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीते
0 4 राज्यों के 5 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित 
0 सभी पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई
गांधीनगर/कोलकाता/लुधियाना/तिरुवनंतपुरम। चार राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। इनमें 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा, टीएमसी व कांग्रेस समर्थित यूडीएफ को 1-1 सीट मिली। उपचुनाव में गुजरात में 2 सीटों पर तथा पंजाब, पं. बंगाल व केरल में 1-1 सीट पर उपचुनाव हुआ था। गुजरात की कडी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा जीते। उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को हराया। विसावदर पर आप के गोपाल इटालिया जीते। भाजपा के कीर्ति पटेल दूसरे नंबर पर रहे।

केरल में यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदन शौकत को जीत मिली। उन्होंने सीपीआईएम के एम.स्वराज को हराया। पंजाब की लुधियाना वेस्ट आप के खाते में आई, यहां संजीव अरोड़ा जीते। कांग्रेस के भारत भूषण आसु दूसरे नंबर पर रहे।

इसी तरह पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी प्रत्याशी अलिफा अहमद जीतीं। उन्होंने भाजपा के आशीष घोष को हराया। इन सभी पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी।
वहीं, कालीगंज सीट के लिए जारी काउंटिंग के बीच कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बाराचंदगर इलाके में एक विस्फोट हुआ। घटना में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बच्ची की मौत पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा- पुलिस दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

मैं राज्यसभा नहीं जा रहाः केजरीवाल 
लुधियाना से संजीव अरोड़ा के चुनाव जीतने पर वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। उनकी खाली हुई राज्यसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें हैं। हालांकि, अरोड़ा के चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि पार्टी की ओर से राज्यसभा में किसे भेजा जाना है यह फैसला आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) लेगी, मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं।