Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दोनों ही मुख्य पदों के लिए 4-4 आईएएस व आईपीएस अफसर रेस में 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (सीएस) अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले ही उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू हो गई है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में भी स्थायी डीजीपी की तलाश पूरी होने वाली है। वर्तमान में डीजीपी की जिम्मेदारी कार्यवाहक स्तर पर आईपीएस अरुण देव गौतम संभाल रहे हैं। 
प्रशासन के इन दोनों मुखिया के पदों के लिए उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। मुख्य सचिव और डीजीपी के पद पर कौन काबिज होंगे, इसकी चर्चा प्रशासनिक गलियारों में तेज हो गई है। 
सूत्रों के मुताबिक सीएस पद की रेस में चार आईएएस अफसर हैं, इनमें आईएएस रेणु पिल्लै, आईएएस सुब्रत साहू, आईएएस अमित अग्रवाल व आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ शामिल हैं। इनमें सीएस की रेस में आईएएस रेणु पिल्लै सबसे आगे हैं। वहीं स्थायी डीजीपी की रेस में भी 4 आईपीएस अफसर आगे हैं, इनमें आईपीएस अरुण देव गौतम, आईपीएस हिमांशु गुप्ता, आईपीएस पवन देव व आईपीएस जीपी सिंह शामिल हैं, जिनमें आईपीएस अरुण देव गौतम का नाम टॉप पर है।  

सीएस के लिए आईएएस पिल्लै रेस में आगे
सरकार के सूत्रों के मुताबिक आईएएस रेणु पिल्लै को एक कुशल और सख्त प्रशासक के रूप में जाना जाता है। वे दबाव में न झुकने वाली अधिकारी के रूप में पहचानी जाती हैं। जनवरी 2025 में जब मुख्य सचिव अमिताभ जैन एक सप्ताह की छुट्टी पर गए थे, तब उन्हें कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया था, जो सरकार के भरोसे का संकेत है।
वैसे सीएस बनने के लिए 30 से 33 साल की सेवा की आवश्यकता होती है। आमतौर पर मुख्यमंत्री राज्य के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त करते हैं। इस पद के लिए कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता है। इस दौरान कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। मुख्य सचिव की नियुक्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

डीजीपी के लिए आईपीएस गौतम आगे 
आईपीएस अरुण देव गौतम वर्तमान में अस्थायी डीजीपी हैं। राजनेताओं और अधीनस्थ अफसरों की पसंद है। प्रशासनिक पकड़ मजबूत है। डीजीपी चार्ज संभालने के बाद अब तक कंट्रोवर्सी में नहीं फंसे हैं। वैसे भी प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड रहा है, जो अस्थायी प्रभारी रहा है, उसे ही स्थायी पद मिला है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आईपीएस गौतम प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।