Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मयंक अग्रवाल को चिप्स का सीओओ भी बनाया गया 
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मयंक अग्रवाल की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। अब तक कोरबा वन मंडल के वनमंडलाधिकारी रहे मयंक अग्रवाल को अब सुशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की उपसचिव अंशिका ऋषि पांडे के हस्ताक्षर से जारी किए गए आदेश में मयंक अग्रवाल को सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें चिप्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

साय सरकार ने बनाया है सुशासन विभाग
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सत्ता में आने के बाद नया विभाग बनाया है। नाम है सुशासन एवं अभिसरण (गुड गवर्नेंस एंड कन्वर्जेंस)। अभी तक प्रदेश में 57 विभाग थे, अब यह 58वां है। इस विभाग का दखल दूसरे सभी 57 विभाग में है। सरकारी तंत्र में लेटलतीफी और रिश्वत मामलों को निपटाने का जिम्मा भी इस विभाग का है। इस विभाग ने एक सिस्टम जनरेट किया है, जिससे कोई अपनी जिम्मेदारी से भाग न पाए। विभाग ने जनदर्शन जैसे कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। अटल पो​र्टल नाम का डैशबोर्ड भी बनकर तैयार है। इसमें जनता की समस्याओं को मॉनिटर किया जाता है, ताकि सरकारी दफ्तरों में काम सही समय और पारदर्शिता से हो।