
0 आरसीबी सबसे वैल्यूएबल टीम
0 फाइनल की व्यूअरशिप ने भारत-पाक मैच का रिकॉर्ड तोड़ा
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बिजनेस वैल्यू 2025 में 18.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.56 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 12.9% ज्यादा है। वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी की स्टडी के मुताबिक आईपीएल की खुद की ब्रांड वैल्यू भी 13.8% बढ़कर 3.9 बिलियन डॉलर (33 हजार करोड़) हो गई।
इस सीजन एडवरटाइजिंग, व्यूअरशिप और इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी ब्रांड वैल्यू बढ़ने का कारण बनी है। 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेले गए फाइनल ने व्यूअरशिप के मामले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी20 मैच को पीछे छोड़ दिया।
आरसीबी पहले नंबर पर, ब्रांड वैल्यू में एमआई और सीएसके को पछाड़ा
2025 सीजन में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी बनी है। आरसीबी की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर (1,946 करोड़) से बढ़कर 269 मिलियन डॉलर (2,307 करोड़) हो गई है। टीम टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतना वैल्यूएशन बढ़ने का कारण रहा। लिस्ट में मुंबई इंडियंस (एमआई) 242 मिलियन डॉलर (2,075 करोड़) के साथ दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 235 मिलियन डॉलर (2,015 करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।