Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नारायणपुर की लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला

दुर्ग। नारायणपुर की लड़कियों को धर्म परिवर्तन कर नन की ट्रेनिंग देकर नौकरी का प्रलोभन देने के मामले में गिरफ्तार दोनों नन को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 
रेलवे पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी रवि निगम द्वारा जीआरपी चौकी दुर्ग (रेलवे थाना भिलाई के अंतर्गत) आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचना दी गई कि बस्तर क्षेत्र की तीन लड़कियों को उनके क्षेत्र से बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन एवं मानव तस्करी कर दुर्ग रेलवे स्टेशन से 2 ईसाई नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस को सुपुर्द कर आगरा भेजा जा रहा है। प्रकरण में थाना भिलाई, जीआरपी की धारा 143 बीएनएस एवं धारा 4 छग धर्म स्वतंत्र्य अधिनियम के तहत प्रीति मैरी व वंदना फ्रांसिस के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की गई।