Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी बनाए गए हैं। वहीं आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा भेजा गया है। 

इसी तरह आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़ व आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया। आईपीएस सुमीत कुमार दत्ताहरीराव को बिलासपुर से बस्तर, आईपीएस वैशाली जैन को पीएचक्यू नवा रायपुर से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक कुमार चतुर्वेदी  को रायपुर से धमतरी व आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारी एसीबी-ईओडब्ल्यू में भेजे गए 
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी-ईओडब्ल्यू में भेजा गया है। इसमें एक एडिशनल एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तीसरी वाहिनी में तैनात एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन एसीबी-ईओडब्ल्यू में अपनी सेवाएं देंगे।