Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पुजारा और रहाणे को जगह नहीं, 28 अगस्त से टूर्नामेंट
मुंबई। दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम का ऐलान हो गया है। वेस्ट जोन सिलेक्शन कमेटी ने आगामी दलीप ट्रॉफी मैचों के लिए शार्दूल ठाकुर को 15 मेंबर्स स्क्वॉड का कप्तान नियुक्त किया है। शुक्रवार (1 अगस्त) को एमसीए की शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी में हुई मीटिंग के बाद टीम की घोषणा की गई।
टीम में मुंबई के सात, गुजरात के चार और महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा।

गायकवाड भी टीम का हिस्सा
ठाकुर के अलावा मुंबई के बड़े नामों में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान शामिल हैं। महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड भी टीम का हिस्सा हैं। इस बीच, भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है।

वेस्ट जोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अरजान नागवासवाला।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गजा, मुशीर खान और उर्विल पटेल।

वेस्ट जोन की टीम अपना अभियान 4 सितंबर से शुरू करेगी
टूर्नामेंट 28 अगस्त को दो क्वार्टर फाइनल के साथ शुरू होगा। वेस्ट जोन को सीधा सेमीफाइनल में जगह मिली है। टीम अपना अभियान 4 सितंबर से शुरू करेगी। फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा। सभी मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर होंगे।

जोन फॉर्मेट में खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी
इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। अब चयन जोनल सेलेक्शन कमेटी द्वारा होगा। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एल बालाजी इस टीम के हेड कोच होंगे।