Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सुंदर की फिफ्टी ने जीत की बुनियाद रखी, जीत के 5 हीरो

लंदन/ओवल। ओवल का मैदान, पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन बनाने थे, जबकि भारत जीत से 4 विकेट दूर था।
दिन का पहला ओवर करने पहुंचे प्रसिद्ध कृष्णा की पहली दो गेंदों पर चौके लगे। अब इंग्लैंड जीत से महज 27 रन दूर था। लेकिन अगले दो ओवर में सिराज ने जैमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया। इस वजह से चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने पहुंचे। इंग्लैंड की पारी फिर संभलती दिखाई दी, जब एटकिंसन ने सिराज की बॉल पर छक्का मार दिया। लेकिन सिराज ने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड करके मैच भारत के नाम कर दिया।

ओवल टेस्ट के 5 हीरो, जिन्होंने भारत को हारा हुआ मैच जिताया

मोहम्मद सिराज: आखिरी दिन 3 विकेट निकाले, अंग्रेजों को 35 रन बनाने से रोका
आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। जैमी ओवर्टन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार दो चौके लगाकर दबाव बनाया। ऐसे में भारतीय कप्तान गिल ने मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही जैमी स्मिथ (2 रन) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया। इतना ही नहीं, अगले ओवर में जैमी ओवर्टन (9 रन) को पवेलियन भेजकर अंग्रेजों को दबाव में डाल दिया। फिर जब इंग्लैंड जीत से मात्र 7 रन दूर था, तब सिराज ने आखिरी उम्मीद गस एटकिंसन (17 रन) को यॉर्कर पर बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी। उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट झटके। उन्हें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट मिले। सिराज को उस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वे इस सीरीज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट झटके।​​​​​​

प्रसिद्ध कृष्णा: रूट को आउट करके इंग्लैंड को मुश्किल में डाला
जेमी ओवर्टन-जैमी स्मिथ के आउट होने से इंग्लैंड दबाव में था। लेकिन, टीम को अब भी 18 रन बनाने थे। प्रसिद्ध गस एटकिंसन पर लगातार दबाव बना रहे थे, लेकिन वे चौथी बॉल पर एक रन लेकर दूसरे छोर पर चले गए। अब जोश टंग स्ट्राइक पर आ गए...प्रसिद्ध ने 142 की रफ्तार की गेंद पैड के करीब लेग स्टंप पर डाली, लेकिन टंग इसे खेल नहीं सके और बॉल ने स्टंप बिखेर दिए।
टंग के आउट होने के बाद चोटिल क्रिस वोक्स को क्रीज पर उतरना पड़ा। वे एक हाथ से बैटिंग करने का प्रयास कर रहे थे। इससे एटकिंसन पर जीत का दबाव बढ़ा। प्रसिद्ध ने जो रूट को आउट करके जीत की तरफ बढ़ रही इंग्लैंड को रोका। 105 रन बनाने वाले रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड चौथे दिन जीत हासिल नहीं कर सकी। इसमें बारिश का योगदान भी रहा, क्योंकि चौथे दिन 90 मिनट का खेल बारिश और खराब रौशनी के कारण नहीं हो सका। उन्होंने पहली पारी में तेजी से रन बना रहे जैक क्रॉली को 64 रन पर आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके अलावा 3 और बल्लेबाजों को आउट किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए।

वाशिंगटन सुंदर: 39 बॉल में फिफ्टी, इंग्लैंड को 374 का टारगेट दिया
तीसरा दिन...भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 357 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी स्कोर पर जोश टंग ने मोहम्मद सिराज को भी पवेलियन भेज दिया। अब आखिरी विकेट ही बचा था और टीम इंडिया के पास 334 रन की बढ़त थी, जो जीत के लिए काफी नहीं थी। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी विकेट के लिए 25 बॉल पर 39 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 396 रन पहुंचा दिया। इस तरह टीम इंडिया 374 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हुई।

यशस्वी जायसवाल: सेंचुरी लगाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई
भारत पहली पारी में 23 रन से पिछड़ रहा था। यहां से वापसी करने के लिए टीम को दूसरी पारी में बड़े स्कोर की जरूरत थी। लेकिन, ओपनर केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।टीम इंडिया पर दबाव था...क्योंकि, दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत के दो बैटर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने 164 बॉल पर 118 रन की शतकीय पारी खेली और पारी को संभाला। उन्होंने नाइट वॉचमैन आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 बॉल पर 107 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत की वापसी कराई। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में मात्र 2 रन पर आउट हो गए।

रवींद्र जडेजा: 4 विकेट गिरने के बाद पारी संभाली, फिफ्टी लगाई
टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन बनाए। इसके साथ ही जडेजा इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 6 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। जडेजा जब बैटिंग करने आए तब भारत के 189 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उन्होंने पारी को संभाला और 5 चौके लगाकर फिफ्टी लगा दी।