Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बिजनेस वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ पहुंचा
0 ये भारत की जीडीपी के 12वें हिस्से के बराबर

नई दिल्ली। अंबानी परिवार ने 2025 की हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो भारत की जीडीपी के लगभग बारहवें हिस्से के बराबर है।

वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला परिवार है। इनके बिजनेस का वैल्यूएशन 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जिंदल परिवार ने भी टॉप तीन में जगह बनाई है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ रुपए है। चौथे नंबर पर बजाज फैमिली है। उनके बिजनेस का वैल्यूशन 5.64 लाख करोड़ रुपए है। इसी तरह महिंद्रा परिवार पांचवें नंबर पर है। उनका बिजनेस का वैल्यूशन 5.43 लाख करोड़ रुपए है। 

फर्स्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस में अडाणी पहले नंबर पर
गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप पहले नंबर पर है। बिजनेस वैल्यूएशन 14 लाख करोड़ है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूनावाला परिवार है। इनका बिजनेस वैल्यूएशन 2.3 लाख करोड़ है। दिवी परिवार 1.8 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर है। इसी तरह नुवाल फैमिली 1.59 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूशन के साथ चौथे नंबर पर है। रेड्डी फैमिली 1.04 लाख करोड़ रुपए वैल्यूशन के साथ पांचवें नंबर पर है। 

टॉप 300 फैमिली बिजनेस लिस्ट की अहम बातें
0 लिस्ट में 100 नए परिवार जुड़कर कुल 300 हो गए, जिनकी टोटल वैल्यू 1.6 ट्रिलियन डॉलर (134 लाख करोड़) है। ये टर्की व फिनलैंड की जीडीपी से भी ज्यादा है। लिस्ट के टॉप 10 परिवार करीब 50% वैल्यू रखते हैं।
0 ये 300 परिवार भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजाना 7,100 करोड़ का योगदान देते हैं। इसके अलावा हर साल देश को 1.8 लाख करोड़ टैक्स देते हैं।
0 इस लिस्ट में इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स (48 कंपनियां), ऑटोमोबाइल (29 कंपनियां) , फार्मा (25 कंपनियां) शामिल हैं। 74% कंपनियां लिस्टेड हैं, 62 कंपनियों में प्रोफेशनल सीईओ, 22 में महिला लीडर हैं।