Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 दूसरी महिलाओं से संबंध होने, क्रूअलिटी के आरोप लगाए
मुंबई। सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने एक्टर पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने और क्रूअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। हालांकि गोविंदा के करीबियों ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।

हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्टर 1955 की धारा 13 (1) (i), (1ए), (2बी) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फैमिली कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।, सुनीता समय की पाबंद रहीं और कोर्ट में पेश होती रही हैं, जबकि गोविंदा गायब रहे हैं। गोविंदा से जुड़े करीबी सूत्र ने इन खबरों का खंडन किया है। वहीं गोविंदा के मैनेजर ने भी  साफ कहा कि ये खबरें महज अफवाह हैं।

मराठी एक्ट्रेस से जोड़ा गया था नाम
छह महीने पहले भी गोविंदा और सुनीता तलाक की खबरों से सुर्खियों में रह चुके हैं। रिपोर्ट्स थीं कि सुनीता ने तलाक की मांग की है और दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं। तब भी खबरें थीं कि 61 साल के गोविंदा का अफेयर मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है। तब भी एक्टर के मैनेजर और करीबियों ने तलाक की खबरों को अफवाह कहा था। लंबी अटकलों के बाद सुनीता ने खुद एक इंटरव्यू में साफ किया था कि वो गोविंदा से तलाक नहीं ले रही हैं। दोनों महज इसलिए अलग रह रहे थे, क्योंकि गोविंदा कुछ सालों पहले पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा थे। राजनीति से जुड़े लोगों का घर में आना-जाना था और घर में बेटी शॉर्ट्स में रहती थीं, इसलिए गोविंदा दूसरे घर में शिफ्ट हुए थे।