Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बॉलिंग में महाराज-तीक्षणा पहले पायदान पर
दुबई। आईसीसी की जारी वनडे बैटर्स रैंकिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बुधवार को जारी वीकली रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप पर बने हुए है। वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।

रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन को फायदा हुआ है। हेड एक स्थान बढ़कर 11वें, मार्श चार स्थान चढ़कर 44वें और ग्रीन 44 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 78वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ग्रीन ने 55 बॉल पर 118 बनाए
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे थे। हेड ने 103 गेंदों पर 142 रन बनाए थे। वहीं, मिचेल मार्श 106 गेंद पर 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक लगाते हुए 55 बॉल पर नाबाद 118 रन बनाए थे।

महाराज-तीक्षणा टॉप पर
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में केशव महाराज और महीश तीक्षणा टॉप पर हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा लुंगी एनगिडी को हुआ। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में सीरीज में सात विकेट लिए और छह स्थान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शॉन एबट 9 स्थान की छलांग के साथ 48वें स्थान पर और नाथन एलिस 21 स्थान की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए।