
0 आगजनी में पूर्व पीएम की पत्नी की मौत
0 गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व वित्त मंत्री का इस्तीफा
0 राष्ट्रपति रामचंद्र ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया
0 प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम देउबा व वित्त मंत्री के साथ की मारपीट
0 राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों को भी आग के हवाले किया
0 काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
काठमांडू। नेपाल में जेन-जेड यानी युवाओं का हिंसक प्रदर्शन मंगलवार को विकराल रूप ले लिया। आक्रोशित भीड़ ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री ओली के निज निवास और पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में पूर्व पीएम की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई और अस्पताल में दम तोड़ दिया। आगजनी के दौरान संसद भवन में लूटपाट भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालय में भी आगजनी व तोड़फोड़ की। वहीं हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के भी इस्तीफा देने की खबर सामने आई, लेकिन वह अफवाह निकली। इस बीच राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है। गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। इधर गृह मंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री व वित्त मंत्री के भी इस्तीफा देने की खबर है।
राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम दिख रहे हैं। देश में हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है। हिंसक प्रदर्शन के चलते काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी। घर में उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृह मंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की।
गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए दिख रहा है।
नेपाल में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
नेपाल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आगजनी की है। इसके अलावा पूर्व पीएम केपी ओली के दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया है। नेताओं और मंत्रियों के दफ्तरों में प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं।
कांतिपुर टीवी मुख्यालय को किया आग के हवाले
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच काठमांडू स्थित प्रमुख मीडिया संस्थान कांतिपुर टीवी के मुख्यालय में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से धुआं और लपटें उठती हुई दिखाई दीं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब प्रदर्शनकारी सरकारी दफ्तरों और नेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि आगजनी प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़ के कारण हुई। अभी तक जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
रबि लामिछाने जेल से रिहा
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रबी लामिछाने को मंगलवार दोपहर नक्खू जेल में प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए बाहर लाया गया है। यह भी बताया गया है कि उन्हें अन्य कैदियों की सुरक्षा के लिए रिहा किया गया है। सहकारी बचत घोटाले के आरोप में लामिछाने जेल में बंद थे। आरएसपी के केंद्रीय सदस्य क्रांतिशिखा धीतल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में भीड़ को संबोधित करते दिख रहे हैं।
ओली के इस्तीफे पर युवाओं में खुशी की लहर
नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है।
काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव स्थगित
नेपाल की राजधानी में मौजूदा हालात को देखते हुए चौथे काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है, आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। सोमवार को सोशल मीडिया साइटों पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ काठमांडू और कुछ अन्य स्थानों पर युवाओं द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 300 से ज़्यादा घायल हो गए। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 और 14 सितंबर को काठमांडू में होना था। उन्होंने बताया कि बानू मुश्ताक, दीपा भाष्थी और बासुदेव त्रिपाठी सहित 60 से ज़्यादा भारतीय और 200 नेपाली लेखक इस महोत्सव में शामिल होने वाले थे।
भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी
नेपाल में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेपाल में बदलते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।


