Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन आएंगे
0 हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च

कैलिफोर्निया। एपल ने अपने सालाना इवेंट 'ऑव ड्रॉपिंग' में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6एमएम पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी।

17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। लेकिन इस बार 128 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन को हटा दिया गया है। शुरुआत 256 जीबी के स्टोरेज से की गई है।
इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो पेश किया जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा। ये हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस इयरबड भी है। इसमें दुनिया का सबसे बेहतरीन इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसकी कीमत 25,900 रुपए है।

एपल वॉच लाइनअप में वॉच एसई 3, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई है। इनकी शुरुआती कीमत 25,900, 46,900 और 89,900 रुपए है। अल्ट्रा 3 में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी है। सीरीज 11 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ है। एसई 3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। सभी डिवाइस अपडेटेड ओएस26 के साथ आएंगे। 12 सितंबर से आप आईफोन 17 के सभी वर्जन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 19 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू होगी।