0 28 सितंबर को आधिकारिक ऐलान
0 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले, इंटरनेशनल मैच एक भी नहीं
नई दिल्ली। मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे है। दिल्ली में शनिवार को एक केंद्रीय मंत्री के घर हुई मीटिंग में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इसमें सभी ने मिथुन के नाम पर सहमति जताई। हालांकि आधिकारिक घोषणा 28 सितंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद ही होगी।
मिथुन मन्हास ने रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में दाखिल किया गया। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख रविवार दोपहर तक थी।
मिथुन मन्हास के अलावा बीसीसीआई के अन्य प्रमुख पदों के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए हैं। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रघुराम भट्ट ने भी अपने-अपने पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है। रघुराम भट्ट को बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है।
2019 में बीसीसीआई के संविधान में संशोधन के बाद आम तौर पर इस तरह के नामांकन बिना किसी विरोध के स्वीकार हो जाते हैं। बीसीसीआई का मानना है कि बोर्ड का नेतृत्व किसी क्रिकेटर को करना चाहिए। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।