Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एक करोड़ से ज्यादा, 1 अक्टूबर को दुबई में होगी नीलामी
मुंबई। रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल लीग टी-20 (आईएलटी20) और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के बीच 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इस साल 27 अगस्त को उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान किया था।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने 1 अक्टूबर, 2025 को होने वाली आईएलटी20 की नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। उनका सबसे ज्यादा बेस प्राइज एक करोड़ 6 लाख है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैंने नीलामी के लिए रजिस्टर किया है। उम्मीद है कि छह फ्रेंचाइजियों में से कोई एक मुझे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी। आईएलटी20 का आयोजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक यूएई में होगा।

इसके बाद अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जहां बीबीएल 25 जनवरी तक चलेगा। हालांकि, टाइट शेड्यूल के कारण वह बीबीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स जैसी टीमें अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।

आईपीएल से संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने का रास्ता साफ
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रतिबंध हट गए हैं, जिससे उनके लिए विदेशी लीग में खेलने का रास्ता खुल गया है। वह अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं।

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भी दिखेंगे अश्विन
इन बड़े टूर्नामेंट से पहले अश्विन 7 से 9 नवंबर, 2025 तक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अश्विन ने कहा,'इस फॉर्मेट में अलग रणनीति की जरूरत होती है और यह काफी रोमांचक होगा।' उनकी मौजूदगी इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम को और आकर्षक बनाएगी।