Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे
दुबई। दुबई में खेले गए एशिया कप के फाइनल में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर लिया। 147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जीत हासिल की। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। 20 दिन चले टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। कुलदीप यादव एशिया कप इतिहास के टॉप विकेट टेकर बने। उन्होंने एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए।

अभिषेक शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ। वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी बनी।

टीम इंडिया को नहीं दी गई एशिया कप ट्रॉफी 
जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।

ऐसा पहली बार देखाः सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया। सूर्या ने कहा कि जब से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है। 

भारतीय टीम क्रिकेट का अनादर कर रहीः सलमान अली
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया। आगा ने कहा- हमसे हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे। वे क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। उनका व्यवहार बहुत ही गलत था।

आईसीसी में नकवी की शिकायत करेंगेः बीसीसीआई सचिव 
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने फैसला किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी। पीसीबी चीफ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं, लिहाजा हमारे खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी या मेडल स्वीकार नहीं किया। इसका मतलब ये नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाने के हकदार हो जाएंगे। नवंबर में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस है। हम वहां नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे। उम्मीद है कि हमारी ट्रॉफी हमें जल्द मिल जाएगी।

भारत ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया
भारत ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 8वीं बार हराया। टीम को आखिरी हार 2022 के एशिया कप में दुबई के मैदान पर ही मिली थी। इसके बाद टीम ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार और एशिया कप में 4 बार हराया। वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 1-1 जीत दर्ज की। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप भी किया। टीम ने ग्रुप स्टेज में 7 विकेट, सुपर-4 में 6 विकेट और फाइनल में 5 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। मल्टीनेशन टूर्नामेंट में पहली बार किसी चैंपियन ने दूसरी टीम को लगातार 3 बार हराया। इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप में चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज और 2004 के एशिया कप में चैंपियन श्रीलंका ने भारत को 3 मुकाबलों में 2 बार हराया था।

टी-20 एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बने
एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच बेहद रोमांचक हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर मैच टाई करा लिया। दोनों टीमों ने मिलकर 404 रन बनाए। यह एक टी-20 एशिया कप मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड रहा। इससे पहले 2022 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में 367 रन बने थे।

भारत लगातार 6 सुपर ओवर जीतने वाली पहली टीम
भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 मैच टाई रहा, जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता। टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 7 टाई मैच जीतने वाली दुनिया की पहली ही टीम है। इस दौरान भारत ने पिछले 6 मैच सुपर ओवर में जीते। भारत और श्रीलंका के बीच लगातार दूसरा टी-20 टाई रहा। इससे पहले 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी लगातार 2 टी-20 टाई हुए थे। हर बार भारत को जीत मिली।

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज
एशिया कप के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टीम ने 172 रन का टारगेट 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का हाईएस्ट टी-20 चेज रहा। इससे पहले 2022 के वर्ल्ड कप में टीम ने 160 रन चेज किए थे।

भारत के खिलाफ लोएस्ट टी-20 टोटल बना
भारत के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में यूएई की टीम 57 रन बनाकर ही सिमट गई। यह टी-20 में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 2023 में 66 रन पर सिमट गई थी। यूएई ने भी टी-20 में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले 2024 में टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 62 रन ही बना पाई थी।

भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत
यूएई के खिलाफ भारत ने 5.3 ओवर ओवर में ही 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। भारत की बैटिंग में 93 गेंदें बाकी रह गई थीं, यह गेंदें बाकी रहते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले 2021 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत 81 गेंद पहले ही जीत गया था।

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम इंडिया
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एशिया कप में सबसे ज्यादा जीत श्रीलंका के नाम थी। भारत ने श्रीलंका को पीछे किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 49 जीत अपने नाम कर लीं। सुपर ओवर की जीत मिलाकर भारत ने 50 मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका ने एशिया कप में 47 मैच जीते हैं।

भारत ने 18 साल बाद पाकिस्तान को फाइनल हराया
एशिया कप 1984 से खेला जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार ही भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने हुईं। भारत ने इससे पहले 10 फाइनल खेले थे, 8 बार श्रीलंका और 2 बार बांग्लादेश से भिड़ंत हुई थी। वहीं पाकिस्तान 4 बार श्रीलंका और 1 बार बांग्लादेश से भिड़ा था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 18 साल बाद किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में भी हराया है। टीम को आखिरी जीत 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी। तब भारत 5 रन से जीता था। इसके बाद 2008 की ट्राई सीरीज और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर ट्रॉफी जीती। ओवरऑल दोनों में 13 फाइनल हुए, पाकिस्तान ने 8 और भारत ने 5 जीते।

पथुम निसांका श्रीलंका के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर
श्रीलंका के पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ आखिरी सुपर-4 मैच में 107 रन की पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे बड़ा स्कोर रहा। निसांका ने तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे।

कुलदीप एक एशिया कप के टॉप विकेट टेकर
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 के 7 मैचों में 17 विकेट लिए। इसी के साथ वे एक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर पहुंच गए। उनसे पहले श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने भी 2008 में 17 विकेट ही लिए थे। भारत के इरफान पठान दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2004 में 14 विकेट लिए थे।

कुलदीप एशिया कप इतिहास के टॉप विकेट टेकर
कुलदीप यादव एशिया कप इतिहास के भी टॉप विकेट टेकर बन गए। उनके नाम 18 मुकाबलों में 36 विकेट हो गए। इस रिकॉर्ड में उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 15 मुकाबलों में 33 विकेट हैं।

अभिषेक एक टी-20 एशिया कप के टॉप स्कोरर
अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में 314 रन बनाकर एशिया कप खत्म किया। उन्होंने फाइनल से पहले हर मैच में 30 से ज्यादा रन बनाए। 314 रन के साथ वे एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बने। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में 281 रन बनाए थे।

अभिषेक ने सबसे तेज 50 छक्के लगाए
अभिषेक शर्मा ने सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 5 छक्के लगाकर 74 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 331 गेंदें लीं, जो टी-20 में सबसे कम गेंदों पर 50 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है। उनसे पहले जिब्राल्टर के कायरन जे स्टाग्रो ने 335 गेंद पर 50 छक्के लगाए थे।

अभिषेक एक एशिया कप में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले प्लेयर बने
अभिषेक शर्मा ने 32 चौके और 19 छक्के लगाकर एशिया कप खत्म किया। उन्होंने एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंका के निसांका इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इसी साल 23 चौके और 11 छक्के लगाए।

टी-20 एशिया कप में भारत के सेकेंड टॉप स्कोरर बने अभिषेक
टी-20 एशिया कप इतिहास में अभिषेक शर्मा भारत के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9 मैच में 271 रन बनाए थे। विराट कोहली 429 रन बनाकर इस रिकॉर्ड में टॉप पर हैं।

tranding
tranding