
0 चांदी भी 1.42 लाख प्रति किलो बिक रही
नई दिल्ली। सोने-चांदी के दाम आज यानी 30 सितंबर को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,16,903 रुपए पर ओपन हुआ था। हालांकि ये बाद में थोड़ा गिरकर 1,15,349 रुपए पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी सुबह 1,45,060 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इसके बाद ये 1,42,434 रुपए पर बंद हुई।
इस साल सोना 39,000 और चांदी 56,000 महंगी हुई
इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 39,187 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,15,349 रुपए हो गया है।
चांदी का भाव भी इस दौरान 56,417 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,42,434 रुपए प्रति किलो हो गई है।
1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना
गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।