
0 दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन; अमनजोत की फिफ्टी
गुवाहाटी। भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने मंगलवार को ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रन के बड़े अंतर से हराया। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 271 रन चेज कर रही श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (43 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। एक रन डीएलएस मैथड के कारण बड़ा। बारिश के कारण मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका से इनोका राणावीरा ने 4 विकेट झटके।
चामरी अटापट्टू श्रीलंका की ओर से 59वें वनडे मैच में कप्तानी कर रही हैं। सबसे ज्यादा वनडे में कप्तानी के मामले में उन्होंने शशिकला श्रीवर्धने को पीछे छोड़ा।
दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत की दूसरी टॉप विकेट टेकर बन गईं। उन्होंने नीतू डेविड को पीछे छोड़ दिया।