Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एशिया कप फाइनल हारने के एक दिन बाद पीसीबी का फैसला
0 बोर्ड ने एनओसी सस्पेंड किए
कराची/इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) सस्पेंड कर दिए हैं। बोर्ड ने यह फैसला एशिया कप फाइनल के एक दिन बाद लिया। बोर्ड ने इस फैसले का कारण नहीं बताया है।

क्रिकइंफो के मुताबिक, बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने 29 सितंबर को एक नोटिस भेजकर खिलाड़ियों और एजेंट्स को इस फैसले की जानकारी दी। नोटिस में लिखा था, पीसीबी चीफ के अनुसार लीग और अन्य विदेशी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सभी एनओसी अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिए गए हैं।

एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने पाक को 5 विकेट से हराया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर लगातार तीसरी जीत थी।

आईएलटी20 का 1 अक्टूबर को यूएई में ऑक्शन
एनओसी सस्पेंड होने से पाकिस्तान के कई क्रिकेटर को नुकसान होगा। इनमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ और शादाब खान शामिल हैं। यह खिलाड़ी इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल 15) में खेलने वाले थे। इसके अलावा हारिस रऊफ और अन्य खिलाड़ी भी आईएलटी20 जैसी फ्रेंचाइजी लीग में जाने वाले थे। आईएलटी20 का 1 अक्टूबर को यूएई में ऑक्शन होगा। इसके लिए 18 पाकिस्तानी खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

ग्लोबल टी-20 लीग में नहीं खेल सकेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी
पाकिस्तानी खिलाड़ी कनाडा टी-20 लीग में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पीसीबी ने एक महीने पहले ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के एनओसी पर रोक लगा दी थी।

PCB ने उस्मान वाहला को सस्पेंड किया था
इससे पहले, एशिया कप के दौरान पाक बोर्ड ने एक और बड़ा एक्शन लिया था। हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने टीम मैनेजर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हाथ मिलाने के विवाद पर समय पर कार्रवाई न करने के लिए वाहला के खिलाफ कार्रवाई की थी।