Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आईएमडीबी लिस्ट में बनीं सबसे पॉपुलर स्टार
मुंबई। इंडियन सिनेमा के 25 सालों पर इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में साल 2000-2025 तक की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में बीते एक दशक में आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा सर्च किए सेलिब्रिटीज की भी लिस्ट है। दीपिका पादुकोण ने पॉपुलैरिटी और सर्च के मामले में तीनों खान को पीछा छोड़ा दिया है। टॉप टेन की इस लिस्ट में तीन एक्ट्रेस का नाम शामिल है और टॉप पर दीपिका का ही नाम है। यह रैंकिंग जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक आईएमडीबी की वीकली रैंकिंग पर आधारित है।

टॉप टेन की लिस्ट में नंबर एक पर दीपिका पादुकोण हैं। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन को तीसरा और आलिया भट्ट को चौथा स्थान मिला है। पांचवें नंबर पर दिवंगत एक्टर इरफान खान का नाम है। आमिर को लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया है। वहीं, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सातवें, सलमान खान आठवें और ऋतिक रोशन को नौवां स्थान मिला है। लिस्ट में दसवें नंबर अक्षय कुमार का नाम है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट में नंबर वन बनने पर दीपिका अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैंने अपनी जर्नी शुरू की, तो मुझे अक्सर बताया जाता था कि सफल होने के लिए एक महिला को अपने करियर को किस तरह से आगे बढ़ाना चाहिए या उससे किस तरह की उम्मीद की जाती है। हालांकि, शुरू से ही मैं सवाल पूछने, लोगों को परेशान करने, अधिक कठिन रास्ता अपनाने से कभी नहीं डरी, ताकि हम सभी से जिस ढांचे में फिट होने की उम्मीद की जाती है, उसे नया रूप दिया जा सके।'

दीपिका ने आगे कहा- 'मेरे परिवार, फैंस और सहयोगियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसने मुझे चुनाव करने और निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया है। उम्मीद है कि इससे मेरे बाद आने वाले लोगों के लिए रास्ता हमेशा के लिए बदल जाएगा।'