
0 जल्द हो सकती है 300 करोड़ बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल
0 टूट सकता है केजीएफ का रिकॉर्ड
मुंबई। साल 2022 की फिल्म कांतारा की प्रीक्वल फिल्म कांताराःचैप्टर 1 व 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म महज 3 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। शुरुआती कमाई देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, जिससे कन्नड़ फिल्म केजीएफ का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा।
करीब 125 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये कन्नड़ फिल्म पहले वीकेंड में 235 करोड़ कमाई कर चुकी है।
पहले दिन का कलेक्शन (ओपनिंग कलेक्शन)- 88 करोड़ रुपए
दूसरे दिन का कलेक्शन- 65 करोड़ रुपए
तीसरे दिन का कलेक्शन- 82 करोड़ रुपए
कन्नड़ सिनेमा की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी
रिलीज के महज चौथे दिन ही कांताराःचैप्टर- 1 कन्नड़ सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि फिलहाल ये फिल्म केजीएफ-2 और कांतारा (2022) की कमाई से दूर है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही कन्नड़ स्टार यश की फिल्म केजीएफ- 1 का रिकॉर्ड तोड़ेगी, जिसने कुल 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
बताते चलें कि कांताराःचैप्टर-1 साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। फिल्म कांतारा, कन्नड़ सिनेमा की केजीएफ-2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। महज 16 करोड़ में बनी कांतारा ने 450 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की थी। वहीं केजीएफ-2 का कुल कलेक्शन 1250 करोड़ रुपए है। देखना होगा कि ये फिल्म इन फिल्मों को टक्कर दे पाती है या नहीं।