
0 सरकार ने नए फीचर्स को मंजूरी दी, अभी भुगतान के लिए पिन जरूरी था
नई दिल्ली। यूपीआई यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई ऑपरेट करने वाली एजेंसी एनपीसीआई के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिन टेक इवेंट में नए फीचर्स को लॉन्च किया है, जल्द ही यूपीआई एप्स इसे एड करेंगे। इसके बाद यूपीआई पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। एनपीसीआई का कहना है कि यह नया तरीका यूपीआई पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा।
एटीएम से कैश निकालने, यूपीआई पिन सेट करने में भी यूज होगा फिंगरप्रिंट
यूपीआई के नए यूजर होने या पिन भूल जाने पर भी आप फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। नए फीचर्स में आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालने या ओटीपी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। सीधे फिंगरप्रिंट से अपना यूपीआई पिन सेट या रीसेट कर सकेंगे।
यूपीआई के जरिए जब आप एटीएम से कैश निकालेंगे, तो वहां भी पिन के बजाय बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जा सकेगा। इससे कार्ड ले जाने और पिन याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है?
बायोमेट्रिक पेमेंट में पहचान फिंगरप्रिंट, फेस आईडी जैसी अनोखी शारीरिक विशेषताओं से होगी। ये पिन या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित और आसान है, क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। जैसे आप अपने स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट और फेस आईडी के जरिए अनलॉक कर पाते हैं।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
जवाब: जब कोई यूजर यूपीआई के जरिए पेमेंट करेगा, तो उसके फोन में पिन डालने के ऑप्शन के साथ चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट स्कैन का विकल्प भी आएगा। वह अपना अंगूठा लगाकर या चेहरे से यूपीआई पेमेंट कर सकेगा।