Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 युवाओं के बीच बढ़ा ऑनलाइन बेटिंग के क्रेज  
0 ये अकसर दुबई और दिल्ली की सफर करते रहते हैं
0 नगर में एक खास जगह पर बैठकर ये लड़के मामले को अंजाम देने में जुट रहते हैं

साजा। नगर में इन दिनों महादेव या अन्य कोई सट्टा-बेटिंग एप से जुड़े युवाओं की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक नगर के युवा ऑनलाइन बेटिंग या सट्टा एप से जुड़कर सिंडीकेट की तरह काम कर रहे हैं। बेटिंग एप के जुड़े नगर के युवा दिल्ली या दुबई तक का सफर करते रहते हैं। नगर में एक खास जगह पर बैठकर ये लड़के मामले को अंजाम देने में जुटे रहते हैं। यदि पुलिस इस मामले में मुस्तैदी दिखाए तो बड़ी संख्या में सिंडीकेट पकड़े जा सकते हैं, पर इस मामले में पुलिस प्रशासन चुप है।   

साजा में आनलाइन सट्टे का का खेल
नगर में इन दिनों ऑनलाइन सट्टे का खेल चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर चल रहा है। महंगे लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके से हटकर महादेव या अन्य ऐसे एप से ऑनलाइन बेटिंग कराने वाले सिंडीकेट बन कर उभरे इन लड़कों के दिमाग के आगे पुलिस मौन है। ये लड़के आसपास के पढ़े लिखे लड़कों से जुड़े होने का लाभ उठाकर अन्य जगहों पर जैसे बेमेतरा शहर, बेरला, कुसमी, थान खम्हरिया, ठेलका, परपोड़ी, कोदवा जैसे मुख्य प्वाइंट पर अपना पैठ बना रहे हैं। ये अपना जगह लगातार बदलते रहते हैं, जिससे इन पर कोई संदेश न रहे।

धीरे-धीरे बना रहे मकड़जाल
अकेले साजा नगर में ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी हैं, जो इनके द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़कर या तो अच्छा खास पैसा बना रहे या फिर कंगाल बन चुके हैं। आधुनिक तरीके से इन लड़कों ने साजा नगर व आसपास के शहरों में ऑनलाइन बेटिंग का तगड़ा जाल बना लिया है। ये जाल ऐसा है, जिसकी भनक पड़ोसियों तक को नहीं लगी है, लेकिन इस जाल में फंसने वालों की संख्या सैकड़ों या हजारों में हो सकती है। 

साजा से दिल्ली और दुबई तक लिंक
पुख्ता सूत्रों की माने तो महादेव सट्टा एप या इसी तरह अन्य ऑनलाइन बेटिंग एप चलाने वाले सिंडीकेट की खबर पिछले कई महीनों से मिलते रहने के बावजूद पुलिस ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों का कहना है नगर में चल रहे सामान्य सट्टा बाजार को पुलिस खत्म नहीं कर पाया तो ऐसे मामले की बात सोचना भी व्यर्थ है। ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े लड़कों का लिंक साजा से होकर दिल्ली और दुबई तक जा पहुंचा है। ये लड़के कई बार दिल्ली और दुबई तक का सफर करते आ रहे हैं।
 
10–10 लाख तक का ट्रांजेक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में नगर के एक सामान्य परिवार के लड़के को मोहरे की तरह उपयोग किया गया। उक्त युवक का धोखे से खाता नंबर मांगकर उसमें 10 लाख रुपए तक का कई ट्रांसफर करने के मामले में निर्दोष लड़के के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही हुई थी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने खाते में इतने पैसे का लेनदेन करने वाले  के घर जाकर अपने बच्चे को पुलिस से छुड़वाने के लिए हाथ पांव जोड़े, लेकिन वे इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था। 

सरकारी जगहों पर बना रहे अड्डा
नगर में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले युवा नगर के सरकारी जगहों को अपना अड्डा बना रहे हैं। नगर के नया बाजार में बने चबूतरा, पुष्प वाटिका, अवंति बाई चौक में बने यात्री प्रतीक्षालय शेड, मुक्तिधाम मार्ग, कईहा तालाब पार व कजरा मार्ग स्थित खेल मैदान ऐसे युवाओं का अड्डा बना हुआ है। 

कैसे शुरू हुआ महादेव सट्टा एप
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अतुल अग्रवाल द्वारा महादेव बुक एप लॉन्च किया गया था। यह एप धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टेबाजी का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया। इसके माध्यम से क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटल तक की भविष्यवाणी पर दांव लगाए जाते थे। यह ऑनलाइनट सट्टा एप दुबई से संचालित होता था, जो धीरे-धीरे जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों के लिए कुख्यात हो गया।

बाक्स वर्सन 
इस संबंध में कुछ शिकायतें पहले भी प्राप्त हुई है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को प्राप्त जानकारी और शिकायतों के आधार पर जांच पश्चात मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 
- रामकृष्ण साहू 
पुलिस अधीक्षक, बेमेतरा जिला