Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीईओ पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की

0 यह गूगल का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है

नई दिल्ली। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इस बातचीत के दौरान पिचाई ने पीएम मोदी को बताया कि उनकी कंपनी अगले 5 साल में भारत में 15 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.33 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी।

इस बात की जानकारी पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी। पिचाई ने पीएम मोदी से बातचीत में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गूगल के पहले एआई हब का प्लान भी शेयर किया। गूगल ने विशाखापट्टनम में एक बड़ा डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस शुरू करने का ऐलान किया है, जो अमेरिका के बाहर उसका सबसे बड़ा एआई हब होगा।

एआई इनोवेशन को बढ़ावा देंगे और देशभर में विकास को गति देंगे
पिचाई ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह हब गीगावाट-स्केल की कंप्यूटिंग कैपेसिटी, एक नए इंटरनेशनल सबमरीन केबल गेटवे और लार्ज स्केल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ेगा। उन्होंने कहा, 'इसके जरिए हम भारत में एंटरप्राइजेज और यूजर्स के लिए अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी लाएंगे, एआई इनोवेशन को बढ़ावा देंगे और देशभर में विकास को गति देंगे। 

एआई डेटा सेंटर कैंपस के लिए अडाणी ग्रुप से पार्टनरशिप की
गूगल ने इस एआई डेटा सेंटर कैंपस के लिए अडाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। यह गूगल का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी का कहना है कि यह पहल भारत सरकार के 'विकसित भारत 2047' विजन को सपोर्ट करेगी, जो एआई-पावर्ड सर्विसेज को बढ़ाने का टारगेट रखता है। दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित एक प्रोग्राम में गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि विशाखापट्टनम का एआई हब भारत के डिजिटल भविष्य में एक माइलस्टोन है। यह बड़े पैमाने पर एआई इंफ्रास्ट्रक्चर अवेलेबल कराएगा, जिससे कारोबार तेजी से इनोवेट कर सकेंगे और ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए नए अवसर बनेंगे।

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर 'भारत एआई' विजन को पूरा करने में मदद करेगा
अश्विनी वैष्णव ने गूगल के इस निवेश के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे 'भारत एआई' विजन को पूरा करने में मदद करेगा। एआई सर्विसेज हमारी डिजिटल इकोनॉमी में एक नई कैटेगरी के रूप में उभर रही हैं। हम इस नई सुविधा का उपयोग हमारे युवाओं को एआई सर्विसेज के लिए तैयार करने में करेंगे। 

हमें गर्व है कि गूगल का पहला एआई हब आंध्रप्रदेश में बन रहा
मुख्यमंत्री नायडू ने इसे भारत के डिजिटल परिवर्तन की यात्रा में नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा, 'हमें गर्व है कि भारत का पहला गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर और गूगल का पहला एआई हब आंध्र प्रदेश में बन रहा है। यह इनोवेशन, एआई अपनाने और राज्य में बिजनेस और स्टार्टअप्स के लिए लंबे समय तक सपोर्ट के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है।

एआई हब भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करेगा
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब टेक दिग्गजों के बीच एआई सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की होड़ मची है। माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन पहले ही भारत में डेटा सेंटरों के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर चुके हैं। भारत में इस साल के आखिरी तक 90 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स होने का अनुमान है, जिससे यह निवेश और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह एआई हब न केवल भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करेगा, बल्कि लाखों नौकरियां पैदा करने और टेक इनोवेशन को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।

tranding