Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा
0 एमी जोन्स प्लेयर ऑफ द मैच
विशाखापट्नम। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अपना आखिरी लीग मैच जीत लिया। टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का सफर खत्म हुआ। जिसके बाद टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी। टीम महज 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 86 रन बनाने वालीं एमी जोन्स प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

प्लिमर ने 43, अमीलिया ने 35 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने छठे ही ओवर में सूजी बैट्स का विकेट गंवा दिया, वे 10 रन ही बना सकीं। जॉर्जिया प्लिमर ने फिर अमीलिया केर के साथ पारी संभाली, लेकिन दोनों लगातार गेंदों पर आउट हो गईं। प्लिमर ने 43 और अमीलिया ने 35 रन बनाए।

डिवाइन के बाद बिखरी पारी
कप्तान सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड को संभालने की कोशिश की। उनके सामने ब्रूक हालिडे 4 और मैडी ग्रीन 18 रन बनाकर आउट हो गईं। 155 रन के टीम स्कोर पर डिवाइन भी पवेलियन लौटीं। यहां से टीम ने 13 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। डिवाइन 23, इजाबेल गेज 14 और जेस कर 10 रन बनाकर आउट हुईं। ली ताहुहु ने 2 और ईडन कार्सन ने 1 रन बनाया। रोजमेरी मेयर खाता भी नहीं खोल सकीं। इंग्लैंड से लिंसी स्मिथ ने 3 विकेट लिए। नैटली सिवर-ब्रंट और एलिस कैप्सी को 2-2 विकेट मिले। चार्ली डीन और सोफी एकलस्टन ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुईं।

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
169 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत रही। टीम से टैमी ब्यूमोंट और विकेटकीपर एमी जोन्स ने 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। ब्यूमोंट 40 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद कप्तान सिवर-ब्रंट ने 33 रन बनाए और टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया।
आखिर में डैनी व्याट-हॉज ने एमी जोन्स के साथ मिलकर टीम को 29.2 ओवर में जीत दिला दी। जोन्स 86 और डैनी 2 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन और ली ताहुहु ने 1-1 विकेट लिया।

डिवाइन ने 9 वनडे शतक लगाए
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने 2006 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने टीम से 159 मैच खेले और 9 शतक लगाकर 4279 रन बनाए। उनके नाम 18 फिफ्टी भी रहीं। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी।

इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल
इंग्लैंड ने लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपना 5वां मैच जीता। टीम ने 11 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज खत्म किया, उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। अब 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में टीम साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल खेलेगी। 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा।

86 रन बनाने वालीं एमी जोन्स प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।