0 निहाल, अभिमन्यु और पौराणिक भी चमके; सुपरचेस टीम ने टाइटल जीता
रोडेस। वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश और दिव्या देशमुख ने यूरोपियन क्लब कप चेस टूर्नामेंट में डबल गोल्ड मेडल जीते हैं। इनके अलावा, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, अभिमन्यु और पौराणिक ने भी प्रभावित किया।
ग्रीस के रोडेस में खेले गए इस टूर्नामेंट में गुकेश ने सुपरचेस और दिव्या देशमुख ने सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो की ओर से खेलते हुए इंडिविजुअल गोल्ड जीते। इस साल के टीम इवेंट का टाइटल सुपरचेस ने जीता, जबकि अल्कलॉइड दूसरे और डिफेंडिंग चैंपियन नोवी बोर तीसरे स्थान पर रहे। यूरोपीय शतरंज क्लब कप यूरोप की क्लब टीमों का एनुअल टूर्नामेंट है। इसमें दुनिया के बेस्ट चेस खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
सुपरचेस ने 14 में से 14 अंक हासिल किए
ओपन कैटेगरी के टीम इवेंट में सुपरचेस ने 7 राउंड में से 14 अंक हासिल किए। यानी टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया। वहीं, अल्कलॉइड की टीम 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल का टाइटल जीतने वाली नोवी बोर 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।
सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो महिलाओं में नंबर-1
विमेंस कैटेगरी में सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो की टीम 13 अंक के साथ नंबर-1 पोजिशन पर रही। टीम ने 6 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। सिरमिमियम सरेउस्का मित्रोविका 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीम 5 मैच जीती, जबकि 2 मैच हारी।