Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इनमें टीसीएस, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल

नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां 2025 में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। Layoffs.fyi वेबसाइट के मुताबिक इस साल अब तक 218 कंपनियां 1.12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं।
टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी बड़ी टेक कंपनियां ले ऑफ में सबसे आगे हैं। कंपनियों का कहना है कि एआई टेक्नोलॉजी, धीमी अर्थव्यवस्था और कॉस्ट कटिंग के कारण ये छंटनियां की जा रही हैं।

इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने सबसे ज्यादा कर्मचारी निकाले
इंटेल ने 24 हजार नौकरियां खत्म कीं: चिप मेकर इंटेल ने अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स को लगभग 22% घटाने का फैसला किया है, यानी करीब 24,000 लोगों की नौकरियां जाएंगी। अमेरिका, जर्मनी, कोस्टा रिका और पोलैंड में सबसे ज्यादा असर होगा। कंपनी पीसी डिमांड की गिरावट और एआई रेस में पिछड़ने की वजह से यह कदम उठा रही है। टीसीएस में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सितंबर 2025 तक 19,755 कर्मचारियों को निकाला, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कंपनी ने बताया कि ऑटोमेशन और एआई फोकस के चलते मिड और सीनियर लेवल के पद खत्म किए जा रहे हैं। टीसीएस का हेडकाउंट अब 6 लाख से नीचे आ गया है।
अमेजन ने 14 हजार कर्मचारियों को निकाला: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स अमेजन ने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है, जो कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी में से एक है। सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप की तरह चलाना है, इसलिए मैनेजमेंट की लेयर्स कम की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छंटनी 30 हजार तक पहुंच सकती है।