Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर एफआईआर
0 कहा था- वोटिंग के दिन कुछ नेताओं को घर से निकलने मत देना
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार मंगलवार (4 नवंबर) शाम 5 बजे थम गया। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे। 
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ मंगलवार को पटना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ललन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। दरअसल, ललन सिंह ने सोमवार को जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह के लिए प्रचार किया था।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्हें कहते सुना गया- यहां कुछ नेता है, जिनको चुनाव के दिन निकलने मत दीजिएगा। घर में ही बंद कर दीजिएगा। हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और घर में बैठिए। आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हालांकि, जेडीयू ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि अनंत सिंह का वीडियो एडिटेड है।

सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में 30 हजार देंगेः तेजस्वी
दूसरी तरफ, राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार बनी तो 14 जनवरी को माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 30 हजार देंगे। तेजस्वी ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को, पूरे साल भर का 30 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। 5 साल के दौरान कुल डेढ़ लाख मिलेंगे। राज्य की जीविका दीदीयों को स्थायी किया जाएगा। उन्हें 30,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

7 देशों के प्रतिनिधि बिहार में वोटिंग देखेंगे
चुनाव आयोग के इंटरनेशनल विजिटर्स प्रोग्राम के तहत, 7 देशों के 14 प्रतिनिधि गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का नजदीक से अवलोकन करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने मंगलवार को इन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिनिधियों से सामने EVM का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी।