0 रक्षा मंत्री ने लघु उद्योग भारती कर्नाटक और आईएमएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित आईएमडी 2025 को संबोधित किया
बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लघु उद्योग भारती जैसे संगठनों को निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना से काम करने लिए प्रेरित करने का श्रेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को दिया है।
श्री सिंह ने गुरुवार को यहां लघु उद्योग भारती कर्नाटक और आईएमएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित आईएमडी 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का समाज के प्रति सदियों पुराना समर्पण भारत के औद्योगिक और सामाजिक विकास को आकार दे रहा है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती ने बिना किसी स्वार्थ के समाज और उद्योग जगत की सेवा करने की प्रेरणा आरएसएस से ली है। संघ लगभग सौ वर्षों से पूरी निष्ठा और 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है।
उन्होंने संघ परिवार के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर गर्व व्यक्त करते हुए ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं लंबे समय से संघ परिवार से जुड़ा हुआ हूं। मैं पहले भी जुड़ा था, आज भी जुड़ा हूं और जब तक जीवित रहूंगा जुड़ा रहूंगा।" उन्होंने भारतीय समाज में अनुशासन, समर्पण और सेवा की संस्कृति के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए आरएसएस की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने हमेशा 'सर्व निष्काम सेवा' में विश्वास किया है और इसने पीढ़ियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत किया है।
श्री सिंह ने भारत में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर निरंतर प्रयास करने को लेकर लघु उद्योग भारती और आईएमएस फाउंडेशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संगठन का विकास भारत के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) पारिस्थितिकी तंत्र की सफलता को दर्शाता है और लघु उद्योग भारती अब 'लघु' नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि लघु उद्योग क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था का एक स्तंभ कैसे बन गया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने लगातार लघु उद्योगों और उनके अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई है और यह योगदान वास्तव में सराहनीय है।" इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र छोटे उद्योगों और उद्यमियों के पीछे मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने उद्योग जगत से विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आग्रह करते हुए कहा, "यदि आप भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हैं, तो सरकार आपका समर्थन करने के लिए दस कदम आगे बढ़ेगी। यह आगे बढ़ने का सही समय है।"
रक्षा मंत्री ने सामूहिक कार्रवाई का आह्वान करते हुए,कहा कि लघु उद्योगों का विकास भारत के विकास दृष्टिकोण का केंद्रबिंदु है। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि आप सभी सरकार के प्रयासों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।