0 कोलकाता टेस्ट में रेड्डी की जगह जुरेल खेलेंगे
0 कोच बोले- जुरेल खेलना तय
मुंबई। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भारत टेस्ट टीम से रिलीज कर दिए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। रेड्डी अब इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे की सीरीज खेलेंगे।
रेड्डी की जगह कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने मैच से पहले कहा- 'विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे।' भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर (शुक्रवार) से कोलकाता में खेला जाएगा।
रेयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'हमें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अब काफी हद तक क्लियर है। पिछले छह महीनों में ध्रुव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। खासकर पिछले हफ्ते बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो शतक लगाकर वे निश्चित रूप से इस हफ्ते खेलेंगे।'
नीतीश के खेलने की संभावना कम
उन्होंने आगे कहा, हमारी प्राथमिकता मैच जीतने की रणनीति तैयार करना है। नीतीश के मामले में हमारी स्थिति नहीं बदली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस सीरीज के महत्व और हालात को देखते हुए, संभव है कि इस हफ्ते वह पहले टेस्ट में न खेलें।
ध्रुव जुरेल शानदार फॉर्म में
भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अच्छी फॉर्म में हैं। इस बैटर्स ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 2 शतकों के सहारे 259 रन बनाए। वे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था।
जुरेल ने 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए
जुरेल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया। तीसरे टेस्ट (राजकोट) में नंबर 8 पर आकर उन्होंने 46 रन की पारी खेली, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए हैं।