Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 टी-20 में तिलक को 2 स्थान का नुकसान
0 टेस्ट टीम में इंग्लैंड नंबर-2 पर आया
दुबई। विराट कोहली ने आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 37 साल के विराट 725 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम (709 अंक) दो स्थान के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर खिसक गए।

रोहित शर्मा (781 अंक) के साथ पहले और कप्तान शुभमन गिल (745 अंक) चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा, टी-20 बैटर्स की रैंकिंग में तिलक वर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे 761 अंक के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसांका (779 अंक) तीसरे और जोस बटलर (770 अंक) चौथे स्थान पर हैं।

सलमान और अबरार करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे
पाकिस्तान के सलमान आगा और स्पिनर अबरार अहमद ने वनडे में करियर की बेस्ट रैंक हासिल की है। दोनों को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। सलमान ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 87 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 69 बनाए थे। वे रैंकिंग में 14 स्थान ऊपर उठकर बैटर्स की सूची में 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टी-20 बैटर्स में गिल को 8 अंक का फायदा
टी-20 बैटर्स रैंकिंग शुभमन गिल को 8 रैंक का फायदा हुआ है। वे 22वें नंबर पर आ गए हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 और नाबाद 29 रन की पारियां खेली थीं। न्यूजीलैंड के टिम रॉबिन्सन 18 स्थान के फायदे के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल को 4 स्थान का फायदा हुआ है। वे 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।